भारत के वैश्विक स्तर पर उभरने में प्रवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका: विदेश मंत्री
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को प्रवासी भारतीयों की विशेष भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत एक प्रमुख शक्ति के तौर पर उभरने, वैश्वीकरण तथा अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में अपने उत्थान के लिए अपने प्रवासियों का प्रयोग करता रहा है, कर रहा है तथा करता रहेगा।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर ओडिशा सरकार के साथ संयुक्त व्यापार सत्र में भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अक्सर विदेश नीति के मूल्यांकन के लिए 3टी की बात करते हैं। विदेश मंत्रालय अपने लोगों के मूल्यांकन के लिए 3टी व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन का उपयोग करता है।
वहीं ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में युवा प्रवासी भारतीय दिवस के 18वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में जयशंकर ने कहा कि आज युवा भारतीय कई क्षेत्रों में सफल हो रहे हैं और यह महत्वपूर्ण है कि हम इसे पहचानें।
देश ने विकसित भारत की अपनी यात्रा शुरू कर दी है। इस दिशा में भारत की युवा पीढ़ी कृत्रिम बुद्धिमत्ता, इलेक्ट्रिक वाहन, स्टार्टअप और क्रिकेट और शतरंज सहित महत्वपूर्ण वैश्विक बदलावों को आकार दे रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा