एकमुश्त समाधान योजना की अवधि बढ़ी, 28 फरवरी तक मिलेगा लाभ

बक्शीपुर उपखंड के एसडीओ पुष्पेंद्र सिंह ने विभिन्न इलाकों में लोगों से मुलाकात कर एकमुश्त समाधान योजना के बारे में की चर्चा*

गोरखपुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तृतीय चरण की अवधि अब 15 फरवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है। उपभोक्ताओं को अधिकतम छूट का लाभ दिलाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

सहायक अभियंता पुष्पेंद्र सिंह ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बकाया बिजली बिलों पर ब्याज में बड़ी छूट दी जा रही है, जिससे उपभोक्ता आसानी से अपना बकाया भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं और समय रहते अपने बिजली बिल का निपटारा करें।

गौरतलब है कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं को ब्याज में छूट दी जाती है, जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिलती है। विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की है और समय पर भुगतान करने को कहा है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर