झज्जर: राजकीय कॉलेज दीक्षांत समारोह में सहकारिता मंत्री ने नव स्नातकों को प्रदान की उपाधियां
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

झज्जर, 8मार्च (हि.स.)। राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज झज्जर का 56वां दीक्षांत समारोह शनिवार को कॉलेज परिसर में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्य के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने समझ में 1195 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की।
अपने संबाेधन में उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न केवल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू कर रहे हैं, अपितु देश की युवा शक्ति की प्रतिभा, क्षमता को निखारते हुए अनुकूल माहौल देने के लिए प्रभावी कदम उठा रहे हैं। उन्होंने वर्तमान युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वो इस वातावरण में देश व समाज के उत्थान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शनिवार को राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज के 56वें दीक्षांत एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधन दे रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
उन्होंने समारोह के दौरान स्नातकोत्तर व स्नातक उत्तीर्ण कर चुके 1195 छात्र -छात्राओं को डिग्री प्रदान करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस बीच कालेज प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कालेज की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है, जिसे हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सिद्धि तक लेकर जाने के लिए काम किया जा रहा है। आज हर क्षेत्र में महिलाएं मेहनत के बलबूते पर प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने सभी डिग्री हासिल करने वाले स्नातकोत्तर व स्नातक उतीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि डिग्री लेना बहुत बड़ी बात है,डिग्री मिलने से केवल विद्यार्थी ही नहीं उनके माता पिता भी गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 21वीं सदी का भारत दुनिया का सिरमौर बने।
उन्होंने प्राचार्य द्वारा रखी गई मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि झज्जर पीजी कालेज शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान रखता है। वे भी इस कॉलेज के छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी लाइब्रेरी से प्रेम करें, जीवन में कामयाबी अवश्य मिलेगी। उन्होंने कालेज लाइब्रेरी के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि पीजी नेहरू कॉलेज को आगे बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसीपी अखिल कुमार, डीईओ राजेश कुमार सहित कालेज स्टाफ सदस्य व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज