एसआई पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड पोरव कालेर की साली प्रियंका गोस्वामी फरार

जयपुर, 22 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड पोरव कालेर की साली प्रियंका गोस्वामी फरार हो गई है। प्रियंका गोस्वामी जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात थी। 18 मार्च को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने महिला ट्रेनी एसआई को पूछताछ के लिए आदेश जारी किया था। लेकिन 21 मार्च को वह गायब हो गई।

एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड पोरव कालेर से पूछताछ की तो यह जानकारी सामने आई कि करीब 15 से 20 ट्रेनी एसआई को पेपर पढ़ाया था। इनमें साली प्रियंका गोस्वामी की दोस्त मोनिका भी शामिल थी। इसके बाद प्रियंका गोस्वामी को पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया था, लेकिन प्रियंका गायब हो गई। वहीं नकल कर पास हुए ट्रेनी एसआई के खिलाफ एसओजी ने एक्शन करना शुरू कर दिया है। 15 से ज्यादा ट्रेनी एसआई एसओजी की रडार पर हैं। इनसे एसओजी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इनमें से कुछ को एसओजी ऑफिस बुलाया जा रहा है।

अलग-अलग जगहों पर सर्च कर रही एसओजी

एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी और जैसलमेर पुलिस राजस्थान पुलिस की ट्रेनी एसआई प्रियंका गोस्वामी को अलग-अलग जगहों पर सर्च कर रहे है। बाड़मेर के कांग्रेस नेता नरेश देव सहारण को एसओजी ने पेपर लीक मामले में डिटेन किया है। सहारण से एसओजी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। जांच में पुष्टि होने के बाद आगे का एक्शन लिया जाएगा। एसओजी के पास अलग-अलग माध्यम से शिकायत आती हैं। उन शिकायतों में ट्रेनी एसआई की भी शिकायतें हैं। शिकायत मिलने पर एसओजी की टीम शिकायत का सत्यापन कर ट्रेनी एसआई से पूछताछ करती है। पूछताछ में सहयोग करने के लिए एसओजी ऑफिस बुलाती है। कुछ ट्रेनी एसआई गायब हो जाते हैं, जिससे यह सिद्ध हो रहा है कि ये लोग गलत तरीके से भर्ती हुए होंगे। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

इन पुलिस लाइनों पर एसओजी की नजर

जानकार सूत्रों की मानें तो एसओजी के पास कई ऐसे सबूत हैं, जिनके आधार पर करीब 15 ट्रेनी एसआई और 7 से ज्यादा अन्य लोग रडार पर हैं। इन लोगों ने प्रशिक्षु एसआई की मदद की थी। एसओजी बाड़मेर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर पुलिस लाइनों पर नजर रख रही है। इस बार एसओजी इन ट्रेनी एसआई को एक साथ नहीं, बल्कि एक-एक करके गिरफ्तार कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर