एसएमवीडीयू की छात्रा जूही कुमारी का यूपीएससी में चयन, विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि
- Neha Gupta
- Jun 29, 2025


जम्मू, 29 जून । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) ने एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर (सत्र 2014-19) की छात्रा जूही कुमारी का चयन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी), आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में ग्रुप-ए डिप्टी आर्किटेक्ट पद के लिए किया गया है। जूही ने अखिल भारतीय रैंक 32 हासिल कर अपने वास्तुकला कौशल और ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया है।
इसके साथ ही जूही कुमारी ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट आर्किटेक्ट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करते हुए पांचवीं रैंक प्राप्त की है। उसी परीक्षा में एसएमवीडीयू के ही स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर (सत्र 2018-23) की छात्रा त्रिकुटी मिश्रा ने 82वीं रैंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। दोनों छात्राओं ने गेट परीक्षा में भी अच्छे रैंक हासिल किए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय एसएमवीडीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर आर्किटेक्ट विनोद कुमार के मार्गदर्शन और प्रेरणा को दिया।
इस उपलब्धि पर के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार, स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एवं लैंडस्केप डिज़ाइन के प्रमुख आर्किटेक्ट अभिनय गुप्ता, उप-प्रमुख आर्किटेक्ट नवीन गुप्ता और अन्य सभी संकाय सदस्यों ने जूही और त्रिकुटी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



