डीएम व एसएसपी ने बुलेट से शहर के कई स्थानाें का लिया जायजा
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
देहरादून, 11 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी सविन बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने अनूठे अंदाज में बुलेट बाइक से
शहर के कई स्थानाें का जायजा लिया। दाेनाें ने शहर की सुंदरता और जनसुविधाओं की दृष्टि से कमियां परखीं।
साेमवार काे जिलाधिकारी बंसल बुलेट पर एसएसपी अजय सिंह को पीछे बैठाकर शहर का जायजा लेने निकल पड़े। उनके पीछे पुलिस-प्रशासन की गाड़ियाें की लंबी कतार भी थी। जिले के मुखिया को इस तरह देखकर लाेगाें में अचरज था, वहीं पुलिसकर्मी सतर्क नजर आए।जिलाधिकारी व एसएसपी ओ महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक बूथ व पिंक टॉयलेट की संभावनाओं काे देखा और अतिक्रमण, पार्किंग, चौराहा का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, सड़क, ड्रेनेज आदि समुचित व्यवस्थाओं में कमियां देखी। दाेनाें अधिकारियाें ने विभागों के अधिकारियों के साथ राजपुर रोड से घंटाघर होते हुए एमकेपी चौक, आराघर, रिस्पना पुल, कारगी चौक, आईएसबीटी, लालपुल, सहारनपुर चौक होते हुए प्रिंस चौक तक निरीक्षण किया।
पुलिस बूथ पर बनेंगे पिंक टायलेट, नई ट्रैफिक लाइट के लिए मांगा प्रस्ताव
जिलाधिकारी ने गांधी पार्क, एमकेपी चौक एवं लालपुल पर पिंक बूथ तथा लालपुल के समीप पुलिस बूथ पर पिंक टायलेट के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन स्थानों पर यातायात लाइट मरम्मत होनी है व जिन चौराहों पर लाइट लगाने की आवश्यकता है, के प्रस्ताव पुलिस विभाग से मांगे।
एनएच व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को किया तलब
जिलाधिकारी ने रिस्पना पुल, आईएसबीटी एवं प्रिंस चौक पर बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) एवं संबंधित अधिकारियों को आख्या सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए।
सड़क चौड़ी करने के लिए मांगा प्रस्ताव
जिलाधिकारी ने आईएसबीटी चौक पर सड़क चौड़ीकरण के साथ जलभराव से निपटने के लिए एनएच एवं लोनिवि के अधिकारियों को प्लान तैयार कर अगले मानसून से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही आईएसबीटी में जहां सड़क चौड़ीकरण करना है, वहां भूमि अधिग्रहण कर सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, एसपी यातायात मुकेश कुमार सहित लोनिवि, एनएच आदि संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण