सिरसा:लाइसेंसशुदा दुकानों के अलावा अवैध रूप से शराब बेचने पर ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई: एसपी

सिरसा, 27 मार्च (हि.स.)। सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि लाइसेंस की आड़ में अपने निजी फायदे के लिए शराब ठेकेदार किराए की दुकानों, होटलों व ढाबों पर शराब बेचते हैं, जिस कारण असामाजिक तत्व भी अवैध रूप से शराब बेचने लगते हैं। लाइसेंसशुदा दुकानों के अलावा अवैध रूप से शराब बेचते पाए गए तो शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी विक्रांत भूषण गुरुवार को शराब ठेकेदारों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सावधानी बरतें ताकि भविष्य में किसी तरह की आपराधिक घटना की पुनरावृत्ति हो। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अवैध रुप से शराब के खुर्दे चलाने वालों तथा हथकड़ शराब निकालने वालों के खिलाफ लगातार दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि आमजन में सुरक्षित, स्वस्थ और सौहार्दपूर्ण सामाजिक वातावरण प्रदान करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है।

एसपी ने शराब ठेकेदारों से कहा कि लोगों का जीवन बहुमूल्य है, किसी की भी जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। आमजन की जान व माल की सुरक्षा करना पुलिस का परम दायित्व है। ठेकेदार शराब ठेकों के आस-पास भीड़ इकट्ठी न होने दें, पुलिस की पीसीआर व राईडर 24 घंटे लगातार गश्त पर रहेंगे यदि ठेकों के आसपास भीड़ नजर आई तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शराब ठेकेदारों अपने परिसर में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्ति करें ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना होने पर पुलिस सीसीटीवी की फुटेज से अपराधियों का पता लगा सके। उन्होंने कहा कि शराब ठेकेदार संबंधित थाना प्रभारियों के साथ एक व्हाट्सएप गु्रप बनाएं ताकि आपस में एक दूसरे के साथ सूचनाओं का आदन प्रदान होता रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर