सड़क हादसे में घायल हुआ एसपी कार्यालय का चपरासी, अस्पताल में मिलने पहुंचे एसपी
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

रामगढ़, 13 जून (हि.स.)। रामगढ़ से हजारीबाग जाने के क्रम में रामगढ़ एसपी कार्यालय में पदस्थापित चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पिंकू राम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के सैनफोर्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक हफ्ते तक कोमा में रहने के बाद शुक्रवार को उन्हें होश आया।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार पिंकू राम का हाल जानने के लिए सैनफोर्ड अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बेहतर इलाज कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बताया कि वह एक सिपाही के साथ हजारीबाग जा रहे थे और रास्ते में ही उनका एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में उनके सिर और हाथ में गंभीर छोटे आई थी। कंधे का बड़ा ऑपरेशन किया गया है साथ ही सिर में लगी चोट का भी इलाज जारी है। अभी तक लगभग 5 लाख से अधिक रकम इलाज में खर्च हो चुके है। उनके इलाज के लिए पुलिस विभाग के लोग व्यक्तिगत तौर पर भी सहायता कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश