खलील अहमद पोसवाल-जेकेपीएस ने डीपीओ गांदरबल में अपराध एवं सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

गांदरबल, 17 नवंबर (हि.स.)। एसएसपी गांदरबल खलील अहमद पोसवाल-जेकेपीएस ने डीपीओ गांदरबल के कॉन्फ्रेंस हॉल में अपराध एवं सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जीओ, थाना प्रभारी, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, आईओ सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान एसएसपी गांदरबल खलील अहमद पोसवाल-जेकेपीएस ने नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर विशेष जोर दिया और आम जनता के बीच नए आपराधिक कानूनों (एनसीएल) के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि नए कानूनों के प्रावधानों का उपयोग न्याय के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को नए कानूनों में निहित पीड़ित-केंद्रित दृष्टिकोण के बारे में मार्गदर्शन दिया जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो।

एसएसपी गांदरबल ने अधिकारियों से नशीले पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने और साइबर अपराधों के खिलाफ समर्पित भाव से काम करने का भी आग्रह किया। इसके अलावा लंबित यूएपीए/एनडीपीएस मामलों के शीघ्र और समय पर निपटारे के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा भाग लेने वाले अधिकारियों ने एसएसपी गांदरबल को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा परिदृश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विरोधियों द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा एसएसपी गांदरबल खलील अहमद पोसवाल-जेकेपीएस ने भी अधिकारियों से जमीनी स्तर पर कार्यरत अन्य सुरक्षा बलों के साथ घनिष्ठ तालमेल और समन्वय बनाए रखने पर ज़ोर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर