
सुल्तानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी आरोपित को चांदा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। लखनऊ पुलिस को लम्बे समय से आरोपित की तलाश थी।
चांदा थाना क्षेत्र के बेतीकलां गांव में मंगलवार सुबह एसटीएफ लखनऊ यूनिट ने घेराबंदी कर साहब मिश्रा उर्फ मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान साहब मिश्रा ने भागने की कोशिश की, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते वह सफल नहीं हो सका और एसटीएफ टीम ने उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ चांदा थाने में तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि लखनऊ के पारा थानांतर्गत एक मामले में वह वांछित था। लखनऊ पुलिस द्वारा उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।इस ऑपरेशन को इतनी गोपनीयता से अंजाम दिया गया कि स्थानीय पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद जिले की पुलिस भी तुरंत सक्रिय हो गई।
लंभुआ क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने बताया कि यह कार्यवाही एसटीएफ के सीओ प्रमेश शुक्ल के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसटीएफ की इस बड़ी सफलता से अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तहत अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही का एक हिस्सा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता