ऑस्ट्रेलियन ओपन: सबालेंका ने संघर्षपूर्ण जीत के साथ सेमीफाइनल में बनाई जगह

मेलबर्न, 21 जनवरी (हि.स.)। दो बार की गत विजेता बेलारूसी खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने मंगलवार की रात ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के क्वार्टरफाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को 2-6, 6-2, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ सबालेंका ने लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है।

शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने निर्णायक गेम में दो बार ब्रेकडाउन से उबरते हुए रॉड लेवर एरिना में 01 घंटे 53 मिनट में 6-2, 2-6, 6-3 से जीत दर्ज की। 2023 के फाइनल के बाद मेलबर्न में सबालेंका ने पहली बार सेट गंवाया था।

पहले सेट में सबालेंका को पाव्लुचेनकोवा के आक्रामक खेल के सामने संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने सेट गंवा दिया। लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने शानदार वापसी की और अपने दमदार शॉट्स तथा बेहतरीन रणनीति के दम पर पाव्लुचेनकोवा को बैकफुट पर धकेल दिया। निर्णायक तीसरे सेट में सबालेंका ने अपने अनुभव और ताकत का पूरा इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज की।

डब्ल्यूटीए की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पांचवें ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रही सबालेंका का सेमीफाइनल में मुकाबला नंबर 11 सीड स्पेन की पाउला बैडोसा से होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर