पानीपत में वाहन की टक्कर से सिक्योरिटी सुपरवाइजर की मौत

पानीपत, 9 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत जाटल रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास एक वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। काम से घर लौटते वक्त हादसा हो गया। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई अरविंद ने बताया कि वह गांव सुताना का रहने वाला है। उसका छोटा भाई अजय कुमार उस 30 वर्ष सिक्योरिटी सुपरवाइजर की नौकरी करता था। मंगलवार की रात वह अपनी बाइक पर सवार होकर गांव की ओर घर वापस लौट रहा था। जब वह राधा स्वामी सत्संग भवन जाटल रोड के पास पहुंचा तो वहां किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। अंधेरा होने के कारण वाहन के बारे में पता नहीं चल सका। हादसे सूचना मिलने पर परिवार वाले तुरंत मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच कर परिजन घायल अजय को लेकर तुरंत वहां से सिविल अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद अजय को मृत घोषित कर दिया। थाना मॉडल टाउन में अरविंद की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर