पानीपत: सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

पानीपत, 23 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में सिवाह पुल पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में अजय कुमार ने बताया कि वह नई दिल्ली का रहने वाला है। उसके पास तीन गाड़ी व उसके दोस्त जितेंद्र के पास करीब 12 गाड़ियां है। दोनों मिलकर सभी गाड़ियों को संभालते है। दोनों माल पहुंचाने के लिए एक-दूसरे की गाड़ी पर चले जाते है। जितेंद्र की एक गाड़ी पर सतपाल निवासी न्यू रोशन पुरा नजफगढ़ नई दिल्ली ड्राइवर है। मंगलवार की सुबह वह सतपाल के साथ कुरूक्षेत्र के लिए सब्जी लेकर निकला था।

जब वे गांव सिवाह से कुछ आगे निकले तो उनकी गाड़ी पुल से नीचे उतर रही थी। इसी दौरान पीछे से एक सफेद गाड़ी ने टक्कर मार दी। सतपाल गाड़ी न संभाल न सका, जिसके चलते गाड़ी डिवाइडर में जा घुसी। हादसे में सतपाल को स्टेयरिंग छाती व पेट पर टकराया और सिर शीशे में जा लगा,जबकि उसे हल्की चोटें लगी थी। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। वहीं, हादसे में घायल सतपाल को वह अस्पताल में भर्ती करवा कर उसके परिजनों को लेने चला गया था। जब वे वापस लौटे तो पता लगा कि सतपाल की मौत हो चुकी है। थाना सेक्टर-29 एसएचओ ने बताया कि बुधवार को अजय की शिकायत पर गैर इरादतन मौत का मामला दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर