सड़क कालिकरण के अनियमितता पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

- - - - - ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन पर कार्य स्थल से भागे सहायक अभियंता

पश्चिम चंपारण(बगहा), 23अक्टूबर(हि.स.)।वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-रमपुरवा पंचायत के रोहुआ टोला बलगंगवा गांव के वार्ड नंबर 14 में लगभग 2 किलोमीटर वाल्मीकि नगर -बगहा मुख्य सड़क से एसएसबी रोहुआ टोला कैंप तक पूर्व में निर्मित पीसीसी सड़क पर कालीकरण के विरोध में दर्जनों ग्रामीणों ने मोर्चा खोल घंटो बावाल बुधवार को आज काटा है।

*ग्रामीणों ने अनियमितता का लगाया आरोप*

गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में बिल्कुल पतला कालिकरण किया जा रहा है। कार्य में गुणवत्ता का अभाव है। एक ही बारिश में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जाएगी। पूर्व में निर्मित पीसीसी सड़क पर बिल्कुल पतली कालीकरण की परत चढ़ाई जा रही है।

*कार्य स्थल पर सड़क निर्माण का नहीं लगाया गया है बोर्ड*

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कालिकरण किए जा रहे सड़क का कोई सूचना पट नहीं लगाया गया है,कि यह कार्य किस विभाग द्वारा कराया जा रहा है और कितनी लागत से कराई जा रही है।

*ग्रामीणों के विरोध पर भागे अभियंता*

गांव के उत्तरी टोला में निर्माण कार्य में हो रहे अनियमितता पर जब ग्रामीण एकजुट हुए तब कार्य स्थल से सड़क निर्माण कार्य में उपस्थित कनीय अभियंता दीपक पासवान कार्य स्थल से भाग खड़े हुए । ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण रात्रि में ग्रामीणों के सो जाने के बाद पूरा कर दिया गया है।

*सरकारी पैसे का हो रहा है दुरुपयोग और ठेकेदार एवं अभियंता की मिली भगत*

ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी पैसे का ठेकेदार और विभाग के अभियंताओं के द्वारा दुरुपयोग और बंदरबाट किया जा रहा है। कार्य में गुणवत्ता नहीं होने से सड़क शीघ्र ही टूट जाएगी और पुनः सड़क बनाने में सरकारी पैसे का नुकसान होगा। ठेकेदार और अभियंताओं की मिली भगत से कार्य में गुणवत्ता का अभाव रखते हुए सरकारी पैसे का लूट किया जा रहा है।

*ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की जांच वरीय अधिकारीयों की मांग*

ग्रामीणों ने पश्चिमी चम्पारण के जिलाधिकारी और बगहा अनुमंडल पदाधिकारी और वरीय अधिकारियों से सड़क निर्माण में हुई अनियमितता की स्थल जांच की गुहार लगाई है।ताकि निर्माण में हुई अनियमितता पर कार्रवाई की जाए।

जानकारी हो ,कि यह गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। गांव की सडक बाढ़ के पानी में डूब जाती है।

इस सन्दर्भ में जानकारी के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मनिष कुमार से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, किंतु समाचार लिखे जाने तक उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहने के कारण संपर्क नहीं हो सका।

मौके पर ग्रामीणों में हरिकिशोर सिंह , योगेंद्र कुशवाहा उर्फ विधायक,कैलाश चौधरी, पप्पू चौधरी, धनंजय चौधरी, अनिल राय,अमर देवी, कृष्णावती देवी, रानी देवी, गीता देवी ,माया देवी, गुड्डी देवी, मंजू देवी, सुभावती देवी, मीना देवी ,आशा देवी, राजकुमार, देवनारायण राम, झगड़ु चौधरी समेत भारी संख्या में कई महिला और परूष ग्रामीण मौंजूद रहें।हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

   

सम्बंधित खबर