हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपित पकड़े गए

नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के सागरपुर इलाके में अजय नामक नाबालिग की हत्या मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन लोगों को दबोचा है। आरोपितों ने अजय के साथी लकी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया था। जांच में पता चला है कि दस दिन पूर्व अजय तथा उसके साथियों के साथ आरोपितों का विवाद हुआ था। कहासुनी के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर आरोपितों ने चाकू से हमला बोल दिया था। पकड़े गए लोगों की पहचान संतोष, शिवम व 16 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने रविवार को बताया कि 11 मार्च को सागरपुर इलाके में अजय और लकी नामक किशोर पर चाकू से हमला किया गया था। इस घटना में अजय की मौत हो गई थी जबकि लकी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि आरोपित और पीड़ित एक ही इलाके के रहने वाले हैं। घटना के बाद संतोष, शिवम व नाबालिग फरार हो गए थे। हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान की। पुलिस ने तीनों आरोपितों को एक गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा। पुलिस ने तीनों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू तथा खून से सना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर