साहित्यकार सतबीर जागलान ने एस पी कैथल को दी पुस्तक भेंट

कैथल, 8 मार्च (हि.स.)। नशा मुक्त अभियान' पर राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली के हिन्दी प्राध्यापक व हरियाणवी साहित्यकार सतबीर सिंह जागलान ने शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया को नशा मुक्ति पर लिखी हरियाणवी कविता की प्रति भेंट की।

सतबीर के नशामुक्ति पर लिखी हरियाणवी कविता को कैथल प्रशासन को सौंपने व स्कूल का नाम रोशन करने पर उनके स्कूल आगमन पर प्राचार्य हरपाल सिंह ने उनको प्रशंसा पत्र ओर मेडल पहना कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने बताया कि प्राध्यापक सतबीर जागलान सामाजिक कुरीतियों और समसामयिक विषयों पर समाज को जगाने के लिए लिखते रहते हैं।

इससे पूर्व भी जागलान द्वारा अनेक सामाजिक मुद्दों जेसै साइबर ठगी से बचाव, मतदान के प्रति जागरूकता ,पराली प्रबंधन,मोबाइल फोन की लत ,दहेज प्रथा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर काव्य रचनाएं लिखी जा चुकी है। जो समाज को प्रेरणा का कारण बनती है। उन्होंने कहा आज नौजवानों में बढ़ती नशे की लत के कारण लड़ाई-झगडे व अपराध की प्रवृत्ति बढ़ने से युवा वर्ग अपनी सही दिशा व दशा से भटक रहा है।

हमारे हरियाणवी प्राध्यापक व साहित्यकार सतबीर कविताओं के माध्यम से नशे से मुक्ति पाने के लिए जागरूक कर रहे है। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया द्वारा रचनाकार की कविता को देखकर बहुत प्रसन्न हुए। जिला उपायुक्त कैथल द्वारा भी सतबीर सिंह जागलान की कविताओं की प्रशंसा की गई। जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया व उनकी टीम के सदस्य इंस्पेक्टर रामलाल द्वारा कैथल जिले को नशा मुक्त करने के लिए जो महाअभियान चलाया हुआ है, ये हरियाणवी सरल कविता युवाओं को नशा मुक्त करने में अहम योगदान देगी। समस्त स्टाफ ने सतबीर जागलान की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर