हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस, हिसार जिला
कमेटी की बैठक ऋषि नगर पार्क में एटक के जिला सचिव का. रूप सिंह की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में काकोरी कांड के युवा क्रांतिकारी शहीदों को 97वीं बरसी पर श्रद्धासुमन अर्पित
किए गए। बैठक को संबोधित करते हुए एमएल सहगल ने कहा कि हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन
एसोसिएशन के क्रांतिकारियों ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन के लिए लखनऊ के समीप काकोरी
में रेलगाड़ी में जा रहा सरकारी खजाना लूट लिया था। सरकारी जानकारी के अनुसार इस कांड
में लूटी गई धनरशि मात्र 4601 रुपये थी। युवा क्रांतिकारी नेता रामप्रसाद बिस्मिल,
राजेंद्र लाहिड़ी, सचिंद्रनाथ बख्शी व चंद्रशेखर आजाद आदि ने मिलकर इस योजना को स्वीकृति
दी थी।
यह घटना 9 अगस्त 1925 को हुई। अप्रैल 1927 को इस मुकदमे में क्रांतिकारी रामप्रसाद
बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र लाहिड़ी व अशफाक उल्ला खां को फांसी की सजा सुनाई
गई। इनमें से राजेंद्र लाहिड़ी को गौंडा जेल में 17 दिसंबर 1927 को फांसी पर लटका दिया
गया वहीं 19 दिसंबर 1927 को राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल, ठाकुर रोशन सिंह को
इलाहाबाद जेल और अशफाक उल्ला खां को फैजाबाद की जेल में फांसी दी गई। उन्होंने कहा
कि आज हम आजादी के लोकतंत्र के वातावरण में सांस ले रहे हैं, परंतु उस समय अंग्रेजी
शासकों के सहयोगी रहे आरएसएस व उसकी पार्टी भाजपा आज सत्ता पर काबिज है। लोकतंत्र पर
हमला करके हिटलरशाही शासन में एक देश-एक चुनाव जैसे संविधान संशोधन करने की तैयारी
में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि इसको देश का युवा वर्ग सहन नहीं करेगा और इसके खिलाफ
देशव्यापी आंदोलन में हिस्सा लेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर