राजस्व खेलों के लिए सिरमौर की टीम बिलासपुर रवाना

नाहन, 02 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश में पहली बार राजस्व विभाग अपने फिल्ड कर्मचारियों, जैसे पटवारी और कानूनगो के लिए राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 3 दिसंबर से बिलासपुर में शुरू होगी, जिसका शुभारंभ मंत्री धर्माणी करेंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे।

इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, चेस जैसे खेल आयोजित होंगे। इन खेलों का उद्देश्य फिल्ड कर्मचारियों को तनाव से मुक्ति प्रदान करना और उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है।

आज सिरमौर जिला की संयुक्त कानूनगो-पटवारी संघ की टीम नाहन से बिलासपुर के लिए रवाना हुई। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संघ के अध्यक्ष रजनीश ने बताया कि वे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर