सपा की केंद्र में सरकार आने पर सेना की अग्निवीर योजना होगी खत्म : अवधेश प्रसाद

वाराणसी, 15 सितम्बर(हि.स.)। वाराणसी से गया जा रहे समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए सेना की अग्निवीर

याेजना काे लेकर निशाना साधा है। उन्हाेंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सहयाेग से केंद्र में सरकार आने पर सेना की अग्निवीर योजना को 24 घंटे में खत्म किया जाएगा।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रधानमंत्री की मां को गाली देने वाले सवाल के जवाब में कहा कि यह पहले तो जांच का विषय है। उन्हाेंने कहा कि वास्तव में अगर गाली दी गई है तो यह बेहद गलत बात है। मां आखिरकार मां होती है और सभी के जीवन में मां का विशेष महत्व है।

अवधेश प्रसाद ने पाकिस्तान पर भारत की एशिया कप में जीत काे लेकर कहा कि इस विजयी से सभी भारतीय प्रसन्न है और यह खुशी मनाने का अवसर है। भारतीय टीम के कप्तान ने जीत को सेना के नाम किया है, इससे सभी को गर्व महसूस हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर