सांबा पुलिस ने कुख्यात अपराधी महबूब अख्तर पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया
- Admin Admin
- May 19, 2025
सांबा 19 मई (हि.स.)। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सांबा पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी पर पीएसए के तहत मामला दर्ज कर उसे कुपवाड़ा जेल में बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार सांबा के जिला मजिस्ट्रेट से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के बाद कुख्यात अपराधी महबूब अख्तर पुत्र शमस दीन निवासी डूडला तहसील बसोहली जिला कठुआ मौजूदा निवासी बडी ब्राह्मणा जिला सांबा के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को बाद में जिला जेल कुपवाड़ा में बंद कर दिया गया है। उक्त अपराधी के खिलाफ जिला कठुआ, जिला सांबा, जिला रियासी और जिला जम्मू के विभिन्न पुलिस थानों में 19 मामले दर्ज हैं, उक्त दुर्दांत अपराधी की बार-बार की आपराधिक गतिविधियों ने जिले और आसपास के क्षेत्रों में सार्वजनिक शांति और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। जिसके बाद उसपर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया



