उप्र के संभल में जुमे पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात



संभल, 07 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। विवादित स्थल जामा मस्जिद के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इलाके के सभी संवेदनशील चौक-चौराहों पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि विवादित स्थल पर जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। संदिग्ध व्यक्तियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। पुलिस बल और पीएसी की तैनाती करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभी मजिस्ट्रेट को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सदर कोतवाली और नखासा क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं और हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

रमजान और होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने को लेकर गुरुवार को क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने बैठक की। उन्होंने कहा कि साल में 52 बार जुमा आता है, लेकिन होली एक दिन। अगर किसी को होली के रंग से दिक्कत हो तो वह घर से बाहर न निकले। घर के अंदर ही नमाज पढ़ ले। वहीं हिंदू पक्ष से भी कहा गया है कि अनावश्यक किसी पर रंग न डालें। पुलिस किसी भी सूरत में कानून का उल्लंघन नहीं होने देगी। -----------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर