लोहरदगा, 26 नवंबर (हि.स.)।भारतीय संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने समाहरणालय परिसर में सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई। यह शपथ कार्यक्रम जिला व प्रखंड के अन्य कार्यालय में भी आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिले के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर



