समर्पण ट्रस्ट का सम्मान समारोह आठ फरवरी को, पद्मश्री सजन भजनका समेत समाजसेवियों को मिलेगा सम्मान

कोलकाता, 05 फरवरी (हि.स.)। समर्पण ट्रस्ट अपने स्थापना दिवस के अवसर पर आठ फरवरी को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है, जिसमें समाज, शिक्षा, व्यवसाय और उद्यम के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह साल्टलेक स्थित निस्तारा बैंक्वेट हॉल में आयोजित होगा।

समर्पण ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बजाज ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर समाज के दिवंगत विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उनके योगदान को मान्यता दी जाएगी।

-------

सम्मानित किए जाने वाले विशिष्ट व्यक्तित्व

इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रमुख व्यक्तियों को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। इनमें शामिल हैं :

पद्मश्री सजन भजनका – सरला जी बिरला समर्पण शिक्षा अलख सम्मान

संदीप खंडेलिया – श्याम सुंदर जी बेरीवाल समर्पण डायमंड बिजनेस अवार्ड

बनवारीलाल सोती – साधुराम जी बंसल समर्पण समाज निर्माण सम्मान

पवन टिबरेवाल – सत्यनारायण जी बजाज समर्पण समाज सेवा सम्मान

संदीप गुप्ता – श्रीकृष्ण जी खेतान समर्पण युवा उद्यमशीलता सम्मान

ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेडिया ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि समर्पण ट्रस्ट समाजोत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों का सम्मान कर उनके योगदान को मान्यता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट शिक्षा, व्यवसाय, साहित्य और उद्यम के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को आगे बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्यरत है।

सम्मान समारोह से पहले पद्मश्री सजन भजनका को विशिष्ट व्यक्तित्व सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

ट्रस्ट के जनसंपर्क सचिव अभ्युदय दुग्गड़ ने कहा कि समर्पण ट्रस्ट का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने समाज में वास्तविक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि संस्था पिछले चार दशकों से साहित्य, धर्म, आध्यात्म और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही है और भविष्य में भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस संवाददाता सम्मेलन में ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य सोमनाथ अडूकिया, पवन बंसल, पंकज भालोटिया, अभिषेक गुप्ता, महेश भुवालका, पंकज अग्रवाल और अमन ढेडिया समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर