संवेदना सोसाइटी ने तालाब तिल्लो में आयुष्मान भारत गोल्डन और आभा कार्ड वितरित किए
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
जम्मू, 6 जनवरी (हि.स.)। संवेदना सोसाइटी के चेयरमेन केशव चोपड़ा ने तालाब तिल्लो में निवासियों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड वितरित किए जिससे समुदाय को इन परिवर्तनकारी स्वास्थ्य सेवा पहलों का लाभ मिला।
लाभार्थियों से बातचीत करते हुए चोपड़ा ने आयुष्मान भारत योजना के व्यापक प्रभाव पर प्रकाश डाला और इसे दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा पहल बताया। उन्होंने कहा यह योजना वंचितों के लिए जीवन रेखा है जो हर साल मुफ्त अस्पताल में भर्ती होने का लाभ देती है। यह स्वास्थ्य के लिए एटीएम कार्ड की तरह है जो जरूरतमंद परिवारों को निरंतर सहायता सुनिश्चित करता है।
चोपड़ा ने आभा कार्ड के महत्व पर भी जोर दिया जो व्यक्तियों को अपने मेडिकल रिकॉर्ड को एक ही खाते में डिजिटल रूप से संग्रहीत और प्रबंधित करने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा आभा आईडी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाता है और लोगों को अपने स्वास्थ्य को व्यापक रूप से बनाए रखने में सक्षम बनाता है। योजना की शुरुआत से ही चोपड़ा और संवेदना सोसाइटी गोल्डन कार्ड वितरित करने और सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक उनके घर-घर तक पहुँचाने में सक्रिय रूप से शामिल रही है। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में अंजू, अभिषेक गुप्ता, मनोज, सौरव गुप्ता, पुरुषोत्तम लाल, नंदू, सुशील गुप्ता और विशाल वर्मा शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा