भागलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा ने लेबर कोड कानून को लागू किए जाने के विरोध में स्थानीय कचहरी चौक पर पटेल की मूर्ति के पास प्रतिवाद प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सैकड़ों मजदूरों –किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारे लगाए और सभा कर, मजदूर – किसान संगठनों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने भागलपुर जिला पदाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को स्मार पत्र सौंपा।
सौंपे गए स्मार पत्र में कॉरपोरेट परस्त – मजदूर विरोधी चार लेबर कोड्स कानून व श्रम शक्ति नीति 2025 को रद्द करने, एमएसपी की कानूनी गारंटी, फसल बीमा योजना को लागू करने, जबरन भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने, बिजली (संशोधन) विधेयक 2025 की वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों–सेवाओं को बेचना बंद करने, निजीकरण, ठेकाकरण, आउटसोर्सिंग बंद करने आदि 18 सूत्री मांगें शामिल रही। प्रतिवाद प्रदर्शन का नेतृत्व ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, एटक के जिला महासचिव डॉ. सुधीर शर्मा, सीटू के जिला सचिव दशरथ प्रसाद, सेवा की जिला अध्यक्ष उजरा बानो, एआईकेएम के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, एआईकेएस के जिला सचिव उपेंद्र यादव, बीआरकेएस के जिला संयोजक भोला यादव ने संयुक्त रुप से किया।
प्रतिवाद प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मोदी रिज़ीम को संविधान और लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताया। वक्ताओं ने लेबर कोड कानून को कार्यान्वित करने के कदम को सबसे अलोकतांत्रिक, सबसे प्रतिगामी, मजदूर-विरोधी और मालिक परस्त करार देते हुए कहा कि मेहनतकश जनता पर इस घातक हमले का, इतिहास के सबसे उग्र और सबसे एकजुट प्रतिरोध के साथ सामना किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि यह मेहनतकश अवाम पर मोदी सरकार का सबसे बड़ा हमला है। यह मनमानी और अलोकतांत्रिक अधिसूचना, सभी लोकतांत्रिक लोकाचारों की अवहेलना करती है और देश के कल्याणकारी राज्य के चरित्र को नष्ट कर देती है। प्रतिवाद प्रदर्शन को उपरोक्त सहित ऐक्टू के विष्णु कुमार मंडल, सीटू के शुभोजित सेन गुप्ता, एटक के मनोहर शर्मा, सेवा की मौसम देवी, एआईकेएम के रणधीर यादव, एआईकेएस के अरुण कुमार मंडल, बीआरकेएस अभिमन्यु मंडल, युवा नेता संजीत सुमन व गौरीशंकर राय, खेत मजदूर सभा के प्रमोद यादव, बुनकर संघर्ष समिति के मो. नेजाहत अंसारी, एआईबीईए के अरविंद रामा व बीमा कर्मचारी संघ के मनोरंजन सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में संथालजी मंडल, अमर कुमार, दिनेश कापरी, लूटन तांती, करण कुमार, मो. रुस्तम, मो. जसीम सहित सैकड़ों मजदूर – किसान शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



