संघ प्रमुख मोहन भागवत आज भोपाल में विद्या भारती के अभ्यास वर्ग का करेंगे उद्घाटन



भोपाल, 04 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत आज भोपाल आ रहे हैं। वो यहां शारदा विहार आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित संघ के अनुषांगिक संगठन विद्या भारती के पांच दिवसीय अखिल भारतीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। संघ प्रमुख अखिल भारतीय पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। विद्या भारती मध्‍य भारत के प्रचार विभाग ने जानकारी दी है कि विद्या भारती के अखिल भारतीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में शामिल होने के लिए देश भर के 700 से अधिक पूर्णकालिक कार्यकर्ता भोपाल पहुंच चुके हैं। एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी, संघ के सह कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल समेत भारतीय ज्ञान परंपरा के विशेषज्ञ और केंद्र सरकार के तमाम राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख इसमें भाग ले रहे हैं। अभ्यास वर्ग के दौरान 5 मार्च को शाम 7:15 बजे पंच परिवर्तन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वहीं, 6 मार्च को कार्यकर्ता शारदा विहार द्वारा संचालित 40 ग्रामों के संस्कार केंद्रों का भ्रमण करेंगे, ताकि समाज में हो रहे बदलाव को प्रत्यक्ष देख सकें। अभ्यास वर्ग का समापन समारोह आठ मार्च को होगा, जिसमें केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक सुरेश सोनी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

   

सम्बंधित खबर