युवा संसद-2025 के लिए सीयू करेगा कांगड़ा के युवाओं का चयन

धर्मशाला, 03 मार्च (हि.स.)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित भारत युवा संसद-2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को नई दिल्ली स्थित संसद में अपने विचार रखने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम के तहत जिला कांगड़ा के युवाओं के चयन हेतु केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश और मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला परिसर को इस चयन प्रक्रिया के लिए नामित किया गया है। मंत्रालय द्वारा देश भर के 300 जिलों से 18 से 25 वर्ष आयु के युवाओं का चयन एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, जिसमें पहले चरण में युवाओं को माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और विकसित भारत विषय पर एक मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा।

पंजीकरण 9 मार्च तक माई भारत पोर्टल पर खुला रहेगा और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वीडियो का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक जिले से 150 युवाओं का चयन भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाएगा। इनमें से 10 युवाओं का चयन राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए होगा, जो शिमला में आयोजित की जाएगी। अंत में, चयनित युवा नई दिल्ली में संसद में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

कुलपति प्रो. बंसल ने इस आयोजन को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश के युवाओं से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के इस कार्यक्रम के समन्‍वयक डा. मलकीयत सिंह को नामित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर