दो वर्ष में कांग्रेस सरकार में निकलीं 31 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां : संजय अवस्थी
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
शिमला, 02 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार नौकरियां देने वाली सरकार है और मात्र दो वर्ष में ही वर्तमान सरकार ने 31 हजार सरकारी नौकरियां निकाली हैं। उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर दिन नया झूठ बोलते हैं और जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं।
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को अपने कार्यकाल के पांच वर्षों का हिसाब भी प्रदेश की जनता को देना चाहिए। वास्तविकता यह है कि पूर्व भाजपा सरकार के समय पूरे पांच वर्षों में 20 हजार नौकरियां प्रदान की तथा वर्तमान कांग्रेस सरकार ने मात्र दो वर्षों में 31 हजार नौकरियां निकाली हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नौकरियां कानूनी पेचीदगियों में फंसी रहीं और प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया गया। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार का गठन हुआ तो हमने प्राथमिकता के आधार पर अदालतों में मजबूती से पैरवी कर परिणाम निकलवाए और युवाओं के लिए सरकारी रोजगार का मार्ग प्रशस्त किया। इसके अलावा राज्य सरकार स्वरोजगार को भी बढ़ावा दे रही है। राज्य सरकार ने 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना भी शुरू की है, जिससे युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा नेता मात्र झूठ बोलने का काम करते हैं और प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। अगर भाजपा नेता हिमाचल प्रदेश के इतने ही बड़े हिमायती हैं तो वह दिल्ली जाकर केन्द्र सरकार के पास राज्य के हितों को प्रमुखता से उठाएं, ताकि प्रदेश के लोगों को उनका हक मिल सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा