(अपडेट) मप्र के पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने का विरोध, दो लोगों ने किया आत्महदाह का प्रयास
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
-चक्काजाम-पथराव, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनातभोपाल, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित औद्योगिक नगर पीथमपुर में भोपाल गैस कांड के बाद से बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा जलाने का विरोध हो रहा है। जहरीला कचरा जलाने के विरोध में शुक्रवार को पीथमपुर और सागौर का बाजार पूरी तरह से बंद है। पीथमपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों में शामिल राजकुमार रघुवंशी नामक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। इससे पास ही में खड़ा राजू पटेल भी आग की चपेट में आ गया। दोनों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल के बर्न यूनिट आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इलाके में बंद और विराेध काे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस काे तैनातकिया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां की स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
जहरीला कचरा जलाने के विरोध में शुक्रवार को पीथमपुर और सागौर का बाजार पूरी तरह से बंद है। इसकाे लेकर आंदोलनकारी रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज जाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां कचरा जलाया जाना है। हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक लिया है। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वापस पीछे खदेड़ दिया। वहीं, बस स्टैंड पर चल रहे धरना प्रदर्शन के मद्देनजर वाहनों को महेंद्रा ब्रिज होते हुए पावर हाउस चौराहे से डायवर्ट किया गया है। यहां मौजूद महिलाओं ने चूड़ियां इकट्ठा कर जनप्रतिनिधियों को भेजने की बात कही है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं। प्रदर्शन को देखते हुए नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
भोपाल की यूनियम कार्बाइड फैक्टरी का जहरीला कचरा जलाने के विरोध में शुक्रवार को सुबह से ही पूरा पीथमपुर एकजुट नजर आया। पीथमपुर के छत्र छाया गेट के सामने प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम करने का प्रयास किया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद उन्होंने महू-नीमच रोड पर चक्काजाम कर दिया। पीथमपुर में हो रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाली चौपाटी पर जाम लग गया है। चौपाटी मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर है। यहां करीब डेढ़ घंटे से जाम के हालात हैं। महू डीएसपी और किशनगंज थाने का बल यहां मौजूद हैं।
जहरीला कचरा जलाने के विरोध में एक दिन पहले ही पीथमपुर बंद का आह्वान किया गया है, जिसके चलते शुक्रवार सुबह से ही पूरा पीथमपुर बंद है। सभी बाजार, मोहल्ले व मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बंद के समर्थन में पीथमपुर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं। पीथमपुर के बस स्टैंड सांवरिया चौराहा और आजाद चौराहे पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। पीथमपुर में सभी छोटी से लेकर बड़ी दुकानें और होटल भी बंद हैं। इसी तरह सागौर में भी सुबह से ही सभी व्यापार और दुकानें बंद हैं। विरोध शांतिपूर्ण रूप से हो इसके लिए पीथमपुर में हर जगह पर पुलिस तैनात की गई है।
कलेक्टर-एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील-
पीथमपुर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने नगर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। कलेक्टर मिश्र ने शुक्रवार को अपने संदेश में कहा कि सरकार ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएगी, जिससे जनता को नुकसान हो। कोई कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करेगा तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे इसीलिए आपसे आग्रह है कि कानून हाथ में न लें। शांति बनाए रखें। वहीं, पुलिस अधीक्षक सिंह ने धार जिले की जनता, खासकर पीथमपुर के लोगों से अपील है कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखें, किसी भी प्रकार से कानून व्यस्था उल्लंघन न करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर