बाराबंकी 13 नवंबर (हि.स.)। सरयू घाघरा नदी पर बने संजय सेतु की ज्वाइंटरो में आई दरारो की मरम्मत के चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ज्ञात हो कि सरयू नदी पर बने संजय सेतु के कई ज्वाइंटरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थी जिसके चलते बड़ी सड़क दुर्घटनाएं घट सकती हैं। संबंधित विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में इस मामले के आने पर आज बुधवार को मरम्मत का कार्य किया जा रहा था जिसके चलते यातायात वनवे कर दिया गया था इसके बाद भी पुल के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक छोटे-बड़े वाहनों की कतारें लग गईं जिससे जाम की समस्या से लोगों को कई घंटे जूझना पड़ा। जरवल व थाना रामनगर की पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद आवागमन बहाल हो पाया।कोतवाल ने बताया कि पुल मरम्मत कार्य के चलते जाम लगा है। मरम्मत कार्य जैसे ही हो जाएगा। आवागमन जारी हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी