संजीव रंजन हाेंगे हिंद महासागर रिम एसोसिएशन के अगले महासचिव
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1993 बैच के संजीव रंजन इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (आईओआरए) के अगले महासचिव होंगे। वे जल्द ही कार्यभार संभालेंगे।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि संजीव रंजन हिंद महासागर रिम एसोसिएशन के अगले महासचिव होंगे। वे 1993 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं और वर्तमान में मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी हैं। बयान में कहा गया है कि संजीव रंजन शीघ्र ही कार्यभार संभालेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार