संवेदना सोसाइटी ने तालाब तिल्लो में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया
- Neha Gupta
- Nov 14, 2024

जम्मू, 14 नवंबर (हि.स.)। संवेदना सोसाइटी के अध्यक्ष केशव चोपड़ा ने काली माता मंदिर तालाब तिल्लो में 88वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। शिविर का आयोजन सूद आई सेंटर (अग्रवाल अस्पताल की एक इकाई) के सहयोग से किया गया और इसका उद्घाटन जम्मू पश्चिम के विधायक अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार शर्मा जेकेपीएस, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अशोक कुमार और डॉ. परनीश महाजन ने किया। इस मौके पर डॉ. बाला जी एमएस नेत्र सर्जन की अध्यक्षता वाली टीम द्वारा अपवर्तन, एनसीटी, एआर जांच, दृष्टि जांच सहित कुल 108 रोगियों को निःशुल्क उपचार प्रदान किया गया। इसी के साथ रोगियों को निःशुल्क दवाइयां भी दी गईं।
इस अवसर पर बोलते हुए अरविंद गुप्ता ने नियमित जांच शिविरों के महत्व का उल्लेख किया और कहा कि कैसे यह नेक पहल मानव जाति की बेहतरी में योगदान दे रही है। स्वैच्छिक संगठनों द्वारा की जाने वाली ऐसी परोपकारी सेवाएं आम लोगों को बहुत जरूरी सहायता प्रदान करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने जरूरतमंद वर्गों की मदद करने के लिए अथक प्रयास करने के लिए संवेदना सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की।
शिविर के दौरान बोलते हुए बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह शिविर निश्चित रूप से उन रोगियों को लाभान्वित करेगा जिन्हें डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम द्वारा नेत्र संबंधी परामर्श की आवश्यकता है। उन्होंने संवेदना टीम के प्रयासों की भी सराहना की और सोसाइटी को पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया। केशव चोपड़ा ने कहा कि वह भविष्य में इस तरह के और अधिक शिविर आयोजित करने का इरादा रखते हैं ताकि आम आदमी को उनके दरवाजे पर सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा