सड़क एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर हेलमेट एवं पौधा देकर लोगों को किया सम्मानित
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में मैदान में शनिवार को सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर हेलमेट एवं पौधा देकर लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भागलपुर हेलमेट मेंन के नाम से प्रचलित धनंजय पासवान, लोजपा नेता विजय यादव, गायक विपुल ने शिरकत किया।
कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य पेश कर मैदान में बैठे लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया एवं कई लोगों ने अपने सर पर हेलमेट पाकर खुशी का इजहार किया। इसको लेकर हेलमेट मेन धनंजय पासवान ने कहा कि सड़क पर तो वैसे वाहन चालक को हम अपने तरफ से हेलमेट पहनाते ही थे। कई वाहन चालक अपने माथे पर हेलमेट नहीं लगाते थे। उसी दिन से हमारे मन में यह बात चल रही थी कि इसको लेकर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाए। आज यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से हम आयोजित कर पाए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर