अजमेर, 20 नवंबर (हि.स.)। अजमेर में सरस डेयरी समिति के सेक्रेटरी (सचिव) की दिनदहाड़े हत्या कर दी। युवक ने उनके ऑफिस में घुसकर पहले चेहरे पर स्प्रे किया और फिर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर सेक्रेटरी के गांव का ही रहने वाला है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
घायल सेक्रेटरी को लोगों ने जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाकर सबूत जुटाए हैं। हत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। ये जानकारी सामने आई है कि आरोपी युवक मृतक का चचेरा भाई है।
रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि दौराई के रहने वाले सेक्रेटरी किशनलाल (42) पुत्र गबरुलाल अपने ऑफिस में बैठे थे। दिलीप नाम का युवक ऑफिस में आया और उन पर स्प्रे कर दिया। इसके बाद चाकू मारकर भाग गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और सेक्रेटरी के परिजनों को सूचना दी। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। आरोपी ने करीब दो वार चाकू से किए थे। एक बार सीधा सीने पर लगा था। थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्रेटरी के चचेरे भाई हंसराज चौधरी ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया- उसके ताऊ का लड़का किशन लाल चौधरी की दौराई मेला ग्राउंड के पास सरस डेयरी की दुकान है। उसी समय गांव (दौराई) का ही रहने वाला दिलीप चौधरी आया। उसके हाथ में धारदार चाकू और एक स्प्रे था। उसने भाई की आंखों में स्प्रे का छिड़काव किया और चाकू से सीने पर वार कर दिया।
थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं। आरोपी ने करीब दो बार चाकू से किया था। एक बार सीधा सीने पर लगा था। सीसीटीवी के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है। सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से परेशान है। उसका पत्नी से भी विवाद चल रहा है। पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का भी मुकदमा दर्ज करवा रखा है। आरोपी अपने परिवार से भी अलग रहता है। हत्या का कारण क्या है, इसे लेकर जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।
सेक्रेटरी के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि आरोपी ऑफिस में आता है और उसके हाथ में चाकू है। इसके बाद वह कुर्सी पर बैठे किशनलाल के चेहरे पर कोई स्प्रे छिड़कता है। किशनलाल कुर्सी से खड़े होकर कोने में खड़े होकर बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन आरोपी ने उनके सीने में चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी ऑफिस से भागने लगता है तो किशनलाल कुर्सी लेकर उसके पीछे दौड़ते हैं। आरोपी ऑफिस के बाहर अपनी बाइक छोड़कर भाग जाता है। वहीं चाकू के वार से घायल किशनलाल सड़क पर गिर जाते हैं। इसी दौरान सामने से एक कार आती है। कार ड्राइवर नीचे उतरकर किशनलाल को देखते हैं। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है और घायल को कार से अस्पताल ले जाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित