सरदार@150 यूनिटी मार्च: हाथों में तिरंगा और पुलिस बैंड की सुमधुर स्वरलहरियों ने माहौल को बनाया देश भक्तिमय
- Admin Admin
- Oct 31, 2025
बीकानेर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को पटेल@150 यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ। कलेक्ट्रेट परिसर से हजारों की संख्या में शहरवासियों की भागीदारी रही। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लिए 'भारत माता की जयघोष' और 'सरदार पटेल अमर रहे' के नारों के साथ भाग लिया। राजस्थान पुलिस के बैंड ने देशभक्ति से ओतप्रोत सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरी।
संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने पब्लिक पार्क परिसर में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि सरदार पटेल के 150वें जयंती वर्ष पर राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 6 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। इनका उद्देश्य प्रत्येक देशवासी में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना है।
यूनिटी मार्च में पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर रमेश देव, उपखंड अधिकारी महिमा कसाना, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, कुणाल राहड़ आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी, राजस्थान पुलिस, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, आरएसी, स्काउट गाइड, खिलाड़ी, स्कूल और कॉलेज शिक्षक एवं विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कार्मिक स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि तथा आमजन की भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
यूनिटी मार्च संभागीय आयुक्त तथा जिला कलेक्टर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट से रवाना होकर गांधी पार्क, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, ब्रह्माकुमारी सर्किल होते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज पहुंची। इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावकों ने भी भागीदारी निभाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



