पानीपत: भ्रष्टाचार के आरोप में सरपंच के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पारित

पानीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के खंड इसराना के गांव ग्वालडा में सरपंच दीपक शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। ग्राम पंचायत के कुल 12 सदस्यों में से नौ सदस्यों ने सरपंच के विरुद्ध मतदान किया, जबकि तीन सदस्य उनके पक्ष में रहे। जानकारी के अनुसार सरपंच पर भ्रष्टाचार और पंचायती जमीन के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। पंचायत सदस्यों ने नवंबर में खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत दी थी। शुक्रवार को यह कार्रवाई ग्राम सचिव सचिन सहित 5 अन्य सचिवों और पुलिस प्रशासन की निगरानी में संपन्न हुई। वार्ड 2 की पंचायत सदस्य कमलेश देवी के अनुसार, सरपंच ने तीन प्रस्तावों में कोरम पूरा नहीं होने के बावजूद धन निकाल लिया। उन्होंने बताया कि इन प्रस्तावों पर सदस्यों के हस्ताक्षर नहीं थे। पूरा गांव सरपंच से हिसाब मांग रहा है, लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।

सरपंच के विरोध में मतदान करने वाले सदस्यों में वार्ड-एक से नरेंद्र सिंह, वार्ड-दो से कमलेश देवी, वार्ड-तीन से रिंकू, वार्ड-चार से सुमन, वार्ड-सात से शमशेर सिंह, वार्ड-आठ से मोनिका, वार्ड-नौ से राकेश, वार्ड-11 से प्रमिला और वार्ड-12 से रमेश शामिल हैं। ग्रामीणों ने ग्राम सचिव पर भी सरपंच से मिलीभगत का आरोप लगाया है। मतगणना के बाद ग्राम सचिव ने परिणाम की घोषणा किए बिना ही वहां से प्रस्थान कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर