नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सर्वजन लोक शक्ति पार्टी ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह के साथ सर्वजन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश कश्यप ने इसकी घोषणा की। सर्वजन लोक शक्ति पार्टी दिल्ली के अंदर कश्यप, निशाद, मल्लाह और केवट समाज के उत्थान के लिए काम करती है।
संजय सिंह ने इस समर्थन के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की तरफ से ओमप्रकाश कश्यप का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सर्वजन लोक शक्ति पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हमारे प्रत्याशियों के लिए पूरी दिल्ली में प्रचार करेंगे।
वहीं, सर्वजन लोक शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप ने कहा कि हमारी पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर निर्णय लिया है कि इस विधानसभा चुनाव में सर्वजन लोक शक्ति पार्टी का हर कार्यकर्ता 70 की 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को अपना समर्थन देगा और अधिक से अधिक वोट डलवाकर उन्हें जिताने के लिए काम करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा