हिसार : हरी भरी वसुंधरा संस्था ने जरुरतमंदों के लिये सामान से भरा ट्रक दिल्ली भेजा
- Admin Admin
- Jan 23, 2025
हिसार, 23 जनवरी (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्षों से कार्य कर रही
संस्था हरी भरी वसुंधरा पिछले एक वर्ष से ऐसा सामान इकठ्ठा कर रही है, जो लोग डिस्कार्ड
कर देते हैं। उसमें कपड़े, बर्तन, स्टेशनरी और अन्य सामान शामिल है।
गुरुवार को उस सारे सामान को वर्गीकृत करके कट्टों में भरा गया, उन पर नाम
लिखे गए। फिर उसको गूंज संस्था में दिल्ली भेजा गया। गूंज एक ऐसी संस्था है जिसकी पूरे
देश में 28 शाखाएं हैं तथा हजारों वॉलेंटियर्स हैं जो आगे समान को और कपड़ों को ऑल्टर
करते हैं। इसके बाद ऐसी जगह भेजा जाता है, जहां प्राकृतिक आपदाएं आती हैं और बहुत ज्यादा
गरीब और जरूरतमंद लोग होते हैं। वहां भी ये समान काम के बदले दिए जाते हैं ताकि लोग
उसको बर्बाद न करें। आज सारे सामान को एक ट्रक में लोड करवाया गया। इसका ट्रांसपोर्टेशन
का खर्चा हरी भरी वसुंधरा ने वहन किया। इस मौके पर यशपाल तनेजा, गगन ओबरॉय, सुरेश पारिख,
पंकज नंदा, सुषमा गांधी, अनु ओबरॉय, सुनीता रहेजा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर