हरियाणा पुलिस के पूर्व एसआई का बेटा था उत्तर प्रदेश मुठभेड़ में मारा सतीश 

सोनीपत, 21 जनवरी (हि.स.)। शामली

में एनकाउंटर में मारे गया सतीश का पैतृक गांव शेखपुरा है। सतीश के पिता हरियाणा पुलिस

के सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक थे। वह करीब 40 साल पहले अपने परिवार सहित करनाल में जा

कर रहने लगे थे। सतीश का जन्म भी करनाल में हुआ था। उसके पिता की बीमारी के चलते

2017 में मौत हो गई थी।

अब सतीश

की मौत के बाद उसकी मां रजवंती और 2 बहनें बची हैं। जबकि उसका भाई नरवीर शादीशुदा है।

वह भी अपने परिवार के साथ करनाल में ही रहता है। नरवीर की पत्नी रीना फाइनेंस कंपनी

में काम करती है। सतीश की मौत के खबर मिलने के बाद गांव के लोग भी हैरान हैं। गांव

के सरपंच कर्मबीर के अनुसार सतीश के दादा लख्मी बिजली विभाग में कार्यरत थे और उसके

पिता हरियाणा पुलिस में नौकरी करते थे। हालांकि 40

साल से गांव में उनका कम ही आना-जाना हुआ है। जिस वजह से गांव के लोगों का उनसे अब

ज्यादा परिचय नहीं रहा। मृतक सतीश इससे पहले किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त नहीं

रहा। पुलिस रिकार्ड के अनुसार उस पर किसी भी थाने में कभी कोई केस दर्ज नहीं है। जिससे

उसकी कग्गा गैंग से जुड़ने की खबर गांव वालों को चौंकाने वाली लगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर