कैथल में जाट सोसायटी चुनाव का कार्यक्रम जारी, दो फ़रवरी को मतदान
- Admin Admin
- Dec 28, 2024
21 व 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक भरे जाएंगे नामांकन
नामांकन की फीस 11000 रुपये होगी जोकि नॉन-रिफ़ंडेबल होगी
कुल 16027 सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया में करेंगे मतदान
कैथल, 28 दिसंबर (हि.स.)। जाट हाई स्कूल सोसायटी के 75 कॉलेजियम के चुनाव दाे फरवरी को होंगे। चुनाव में 16027 सदस्यों के वोट ठीक पाए गए हैं। जो मतदान में हिस्सा लेंगे।वोटर लिस्ट को कार्यालय के बाहर नोटिस बोर्ड पर लगाया गया है। एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने शनिवार को बताया कि नामांकन भरने के लिए सोसाइटी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र के अतिरिक्त दो फोटो युक्त सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। नामांकन की फीस 11000 रुपये होगी। जोकि नॉन-रिफ़ंडेबल होगी। नामांकन की फीस केवल डिमांड ड्राफ़्ट या चैक द्वारा ही स्वीकार की जाएगी। 10 जनवरी से 12 जनवरी तक मतदाता सूची, निर्वाचकगणों में संशोधन के लिए आपत्तियां एवं एतराज प्राप्त किए जाएंगे।
13 जनवरी से 15 जनवरी तक आपत्तियां की जांच व निर्णय लिए जाएंगे। इसके बाद 16 जनवरी को संशोधित मतदाता सूची को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। इसके बाद 21 व 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 जनवरी को की जाएगी। इसके बाद 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा।
25 जनवरी को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। इसके बाद दो फ़रवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जाट कॉलेज कैथल में मतदान होगा। उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली शासकीय निकाय द्वारा नए वोट बनाए गए थे, उससे सम्बन्धित दावे और आपत्तियां दाखिल करने का समय समाप्त हो गया है। इस दौरान कुल 866 आपत्तियां प्राप्त हुई थी। सभी आपत्तियों की जांच की जा चुकी है और इनमें से 186 आपत्तियां सही पाई गई
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज