विदिशा: बच्चों को लेने के लिए जा रही स्कूल बस मवेशियों को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर सड़क से नीचे गड्ढे में गिरी
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
विदिशा, 21 जुलाई (हि.स.)। विदिशा में नारायण स्कूल की साेमवार सुबह अनियंत्रित हाेकर सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में गिर गई। बताया जा रहा है कि मवेशियाें काे बचाने के चक्कर में चालक वाहन से अपना नियंत्रण खाे बैठा। हादसे के समय बस खाली थी, जिससे बड़ा हादसा हाेने से टल गया। ड्राइवर के नशे में हाेने की बात भी कही जा रही है। पुलिस ड्रायवर का मेडिकल करवा रही है। इस घटना ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और आरटीओ की असंवेदनशीलता को उजागर कर दिया है।
दरअसल, साेमवार सुबह घटना के समय बस एक बस्ती की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक कुछ मवेशी सामने आ गए। ड्राइवर ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन खो बैठा और बस सड़क से नीचे उतर गई। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई विमलेश राय के अनुसार, बस आसपास के गांवों से बच्चों को लेने जा रही थी। बस खाली होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षा के लिहाज से ड्राइवर का मेडिकल जांच किया जा रहा है। पुलिस ने बस को सड़क से हटवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह हादसा बच्चों को लेकर लौटते समय हुआ होता तो स्थिति अलग हो सकती थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे



