बजट समग्र कल्याण और विकसित भारत निर्माण करने वाला :प्रवीण कुमार
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
अररिया, 01 फरवरी(हिस)।
वित्तमंत्री द्वारा संसद में पेश आम बजट विकसित भारत के आधार स्तम्भ ,गरीब,किसान,युवाओं महिलाओं के समग्र कल्याण और विकसित भारत निर्माण के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। उक्त बातें भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने कही।
उन्होंने बजट को गरीबों व किसानों को बल, युवाओं व महिलाओं को बेहतर कल प्रदान करने वाला बताया।कृषि, पर्यावरण,पर्यटन,शिक्षा,स्वास्थ्य,
रोजगार,लघु उद्योग से लेकर आधरभूत सरंचना के साथ बिहार के बेहतर विकास पर विशेष बल देने की बात करते हुए कहा की मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को सालाना 12 लाख की आय को आयकर मुक्त कर नाल सिर्फ बड़ा तोहफा दिया है, बल्कि देश के किसानों की आय बढ़ाने व ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु सौ जिलों के लिए कृषि क्षेत्र को विशेष सहायता, कपास बोर्ड सहित बिहार में मखाना बोर्ड, राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण प्रोधोगिकी उधमिता संस्थान की स्थापना, आईआईटी पटना एवं एयरपोर्ट के क्षमता को बढ़ाने, जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने वेस्टर्न कोसी कनाल योजना को वित्तीय मदद किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किये जाने हर जिले में कैंसर केयर अस्पताल बनाने तथा कैंसर सहित कई गम्भीर रोगों में उपयोग आने वाले 36दवाओं और मेडिकल उपकरण सस्ते करने का सौगात दिया है।
अगले पांच वर्ष में मेडिकल कॉलेज में 75 हज़ार सीट एवं आईआईटी की संख्या और 6500 सीटों को बढ़ाने, महिला उद्यमी के लिए 2 करोड़ का ऋण सहित अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के 5 लाख महिलाओं को उधमी बनाने,नई उड़ान योजना से सौ शहरों को जोड़कर क्षेत्रीय परिवहन को मजबूत करने,दो सौ जिलों में प्राइमरी स्कूलों, स्वास्थ केंद्रों को ब्रांडबैंड से जोड़ने,युवा स्टार्टअप के लिए10 हज़ार करोड़ फंड,शहरी विकास के लिए 1लाख करोड़ का प्रावधान जैसे अनेकों जनकल्याणकारी कदम उठाये जाने की घोषणा की है।श्री कुमार ने विकसित भारत के आशा और आकांक्षा को पूरा करने वाला इस बजट के लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को बधाई प्रेषित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर