कठुआ जिला के कई इलाकों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
- Neha Gupta
- Mar 02, 2025

कठुआ 02 मार्च । आतंकियों के खातमे के लिए सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किया गय ऑपरेशन के चलते जिला कठुआ के कई इलाकों में रविवार को सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
जिला कठुआ के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र बिलावर के नजोत, कडेरा पुंड सहित बनी के नॉन गला देरी, सचेरा घाट इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं इसके अलावा एसओजी कठुआ और सुरक्ष बल भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के हीरानगर क्षेत्र में परसराम मंदिर, पंथल झांडी सहित आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। वहीं हीरानगर क्षेत्र भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भी लगता है ऐसे में कई बार घुसपैठ की कोशिशें भी होती हैं इसी के चलते सुरक्षा बल यहां फिलहाल इलाके को खंगाल रहे हैं। गौरतलब हो कि बिलावर के ऊपरी इलाके में कुछ माह पूर्व सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहते। इसी के चलते समय पर विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है।
---------------



