सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी: हरिकेन और पैंथर्स ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

देहरादून, 25 मार्च (हि.स.)। सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जबरदस्त रोमांच और संघर्ष से भरपूर रहे। सचिवालय हरिकेन और सचिवालय पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान पर खेले गए इन मुकाबलों में खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने दर्शकों को आखिरी गेंद तक बांधे रखा।
पहले क्वार्टर फाइनल में सचिवालय हरिकेन ने संतुलित खेल दिखाते हुए सचिवालय विंग्स को 6 विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सचिवालय विंग्स की टीम 129 रन ही बना सकी। दिनेश जड़धारी (39 रन) ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जोड़े, लेकिन जसपाल भंडारी की सटीक गेंदबाजी (4 ओवर, 3 विकेट) ने विपक्षी बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिकेन के बल्लेबाजों ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया। आशीष रावत (38 रन), कपिल गंगवार (29 रन) और विनोद शर्मा (23 रन) के योगदान से टीम ने 6 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में जसपाल भंडारी को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि संघर्षपूर्ण पारी खेलने वाले सुंदर सिंह को फाइटर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में सचिवालय पैंथर्स और सचिवालय ए के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स ने विशाल स्कोर खड़ा किया। प्रमोद नेगी ने मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए मात्र 64 गेंदों में 120 रन ठोक दिए। उनकी विस्फोटक पारी के दम पर पैंथर्स ने 20 ओवर में 210 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय ए ने भी दमदार शुरुआत की। टीम के बल्लेबाज आशुतोष विमल (71 रन) और सागर कुमार (68 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मुकाबले को आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया। अंतिम ओवर में सचिवालय ए को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन पैंथर्स के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाते हुए टीम को 207 रन पर रोक दिया और 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।
प्रमोद नेगी, जिन्होंने बल्ले से 120 रनों की पारी खेली और गेंद से भी योगदान दिया, को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, जबकि संघर्षपूर्ण पारी खेलने वाले आशुतोष विमल को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे