सचिवालय कप 2024: स्कूल एजुकेशन और यूपीसीएल के बीच होगी खिताबी जंग

देहरादून, 10 अक्टूबर (हि.स.)। अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के खिताबी मुकाबले में स्कूल एजुकेशन का सामना यूपीसीएल से होगा।

बुधवार को महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में स्कूल एजुकेशन का सामना सचिवालय ए से हुआ। स्कूल एजुकेशन ने पहले खेलते हुए 05 विकेट पर 201 रन बनाए। शैलेंद्र रौथान ने 102 और प्रभात ने 35 रन बनाए। राहुल जेटली ने 03 और आशुतोष विमल ने 2 विकेट लिए।

जवाब में सचिवालय ए की टीम 83 रनों पर ऑल आउट हो गई । आशुतोष विमल ने 23 रन बनाए। प्रभात सिंह पुंडीर ने 04 और दीपक ने 03 विकेट लिए। इस तरह स्कूल एजुकेशन ने मैच 118 रन से जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र रौथान को दिया गया।

यहां दूसरा सेमीफाइनल मैच यूपीसीएल एवं यूजेवीएनएल के बीच खेला गया। यूपीसीएल की टीम ने पहले खेलते हुए 06 विकेट पर 157 रन बनाए। शेखर पाठक ने 47 और शुभम भंडारी ने 41 रन बनाए। जसवीर ने 02 विकेट लिए।

जवाब मे यूजेवीएनएल की टीम 20 ओवरों में 09 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। नवीन जोशी ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। अक्षय कुमार सिंह ने 05 विकेट लिए। इस तरह यूपीसीएल ने मैच 38 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच अक्षय कुमार सिंह को दिया गया।

शुक्रवार को स्कूल एजुकेशन और यूपीसीएल के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर