मणिपुर में सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया
- Admin Admin
- Apr 27, 2025

इंफाल, 27 अप्रैल (हि.स.)। मणिपुर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए लक्षित तलाशी अभियानों के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
राज्य पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेरजावल जिले के थानलोन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लइजांगफाई गांव में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 9 एमएम की दो देसी पिस्तौल, दो .303 राइफल, एक देसी .22 राइफल, एक लाथोड गन, 7.62 एमएम एके राउंड के 50 कारतूस, चार बुलेटप्रूफ जैकेट और दो हैंडहेल्ड रेडियो सेट बरामद किए।
वहीं, काकचिंग जिले के सुगनु थाना क्षेत्र के तहत मोल्टिनचाम गांव में चलाए गए एक अन्य ऑपरेशन में भी भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। यहां से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), दो सिंगल बैरल गन, एक बोल्ट एक्शन राइफल, चार पंपी, दो नंबर 36 एचई ग्रेनेड, एसएलआर और इंसास राइफल की खाली मैगजीन, बोर कारतूस, 7.62 एमएम के जिंदा और खाली कारतूस के खोखे और कई मोर्टार से जुड़ी सामग्री बरामद हुई।
इसके अलावा, मौके से टीयर गैस शेल, स्टन शेल, स्मोक शेल, एक बीपी वेस्ट, एक हेलमेट, एक नीला तिरपाल और एक बेसन का बैग भी जब्त किया गया।
सुरक्षा बलों द्वारा राज्य में शांति बनाए रखने और अवैध हथियारों के भंडारण पर लगाम लगाने के लिए सघन अभियान जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश