![](/Content/PostImages/47241add4c38f2a9aa43fb48400e5a6d_340223640.jpg)
इंफाल, 11 फरवरी (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने यूएनएलएफ(के) और पीआरईपीएके के एक-एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया। पुलिस मुख्यालय द्वारा द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कैडरों की पहचान नेमेराक्पम रॉबर्ट मैतेई उर्फ थाउलेन (26) - (यूएनएलएफ-के) और मंगशताबम मिलांचंद्र सिंह उर्फ उहानबा (28) - (पीआरईपीएके) के रूप में हुई है।
इन्हें टेंगनौपाल जिले के टेंगनौपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीपी-85 से पकड़ा गया।उनके पास से म्यांमार की मुद्रा 7500 क्यात बरामद की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश