ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद बढ़ाई गयी बिहार के मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था

पटना, 07 मई (हि.स.)। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद अब अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे राज्यों की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है। इसके तहत बिहार की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी है।

राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां आनेवाली सभी गाड़ियों की चेकिंग के लिए डॉग स्क्वायड की टीम तैनात कर दी गई है। मुख्यमंत्री आवास में जानेवाली किसी प्राइवेट गाड़ी को बिना डॉग स्क्वायड की टीम की जांच के बगैर जाने की अनुमति नहीं होगी।

अमित शाह ने की थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात

पाकिस्तान और नेपाल से सटे भारतीय सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक शामिल हुए। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई और इसका उद्देश्य भारत की आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा करना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर