हत्या की गुत्थी सुलझी, दाे नाबालिग पकड़े

नई दिल्ली, 11 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में एक नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग को पकड़ा है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि मृतक उनके साथ मारपीट करता था और उनसे पैसे मांगता था। जिससे तंग आकर दोनों ने उसकी हत्या की। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात करीब 9:45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि गली नंबर 7 गौतमपुरी के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला मरने वाला 17 साल का नाबालिग है। वहीं स्थानीय पुलिस के साथ ही घटनास्थल पर क्राइम व एफएसएल की टीम ने निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। इधर, स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में पुलिस को दो लड़के दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों की पहचान कर दोनोंको पकड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर