चोरी की बाइक से लूट करने वाले एक नाबालिग समेत तीन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

कानपुर, 11 फरवरी (हि.स)। चमनगंज थाना क्षेत्र में बीती 26 जनवरी को युवती के साथ हुई मोबाइल लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने मंगलवार को एक नाबालिग समेत तीन आरोपितों काे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिरों के पास से लूटे हुए आठ मोबाइल और स्नैचिंग में प्रयुक्त चोरी की बाइक भी बरामद हुई है।

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य जाेन राजेश श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि बीती 26 जनवरी को तेजाब मिल कैंपस निवासी विनीता तिवारी चमनगंज की ओर जा रही थी। तभी बाइक सवार शातिरों ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल लूट लिया था। घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए करीब सौ से भी ज्यादा कैमरों को खंगालते हुए आरोपितों तक पहुंच गयी। जांच में ज्ञात हुआ कि लुटेरे दो नहीं बल्कि तीन हैं। जिनमें एक नाबालिग है। पकड़े गए आरोपित लारिब बेकनगंज का जबकि रिजवान चमनगंज का रहने वाला है। जब तीनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके पास लूटे हुए आठ मोबाइल और अनवरगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुई अपाचे बाइक बरामद हुई है। पुलिस अब उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर